Dr. Ashish Kumar Soni

पुरुष एवं महिला निःसंतानता सुपरस्पेसलिस्ट
15 Year Experience
MBBS, MS, M.ch Reproductive Medicine and Surgery (Gold Medalist) Chennai
डॉ आशीष कुमार सोनी उत्तर भारत के प्रथम इनफर्टिलिटी सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। उन्होंने चेन्नई के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्पताल श्री रामचंद्र अस्पताल से M.Ch डिग्री गोल्ड मेडल के साथ प्राप्त किया। इसके पश्चात उन्होंने मियामी अमेरिका में डॉक्टर रंजीत रामास्वमी के गाइडेंस में पुरुष निःसंतानता कि की फेलोशिप प्राप्त की है। महिला व पुरुष निःसंतानता के क्षेत्र में उन्हें 15 वर्षों का अनुभव है। डॉ आशीष ने नीलकंठ फर्टिलिटी अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ डॉक्टर के रूप में भी सेवाएं दी है।
M.Ch के पश्चात उन्होंने चेन्नई में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी है डॉ आशीष महिला एवं पुरुष निशान तांता व लेप्रोस्कोपी एवं हेट्रोस्कोपी सर्जरी के एक्सपर्ट हैं।